आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है। आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के लिए आमिर खान फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं। खबरों की मानें इन दिनों वह शाकाहारी भोजन खा रहे हैं। हालांकि की उन्होंने अपनी मां जीनत हुसैन के हाथ का बना भोजन खाने के लिए आधी रात को घर पहुंच गए।
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर अक्सर अपनी माँ ज़ीनत के घर अपने पसंदीदा कबाबों के लिए जाते हैं। एक सूत्र का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि आमिर इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए प्रोटीन युक्त आहार खा रहे हैं। उनके खाने की लिस्ट में उबले हुई या हरी सब्जियां, साग, फल, टोफू, दाल, और मल्टीग्रेन रोटियां शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान उबली हुई सब्जियां और फल खा-खा कर उब गए हैं। ऐसे में वह अपनी पसंदीदा खाना खाने के लिए तरस गए हैं। शायद यही कारण है कि वह अपनी मां के हाथ का बना कबाब खाने के लिए वह आधी रात को निकल गए । रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान की मां मुंबई के बांद्रा में रहती हैं। उनकी जब ये पता चला की वह इन दिनों शाकाहारी भोजन खा रहे हैं तो उन्होंने अपने बेटे के लिए उनकी पंसद को ख्यान रखते हुए बेज कबाब बनाया।
Follow us on –
Pinterest- https://in.pinterest.com/WorldsBiggestSuperstar/pins/
Tumblr- https://worldsbiggestsuperstar.tumblr.com/
YouTube- https://www.youtube.com/channel/UCuO5BbZkDJ3Rn958ApvRE5g
Quora- https://www.quora.com/topic/Worlds-Biggest-Superstar