अभिनेता आमिर खान में बड़े स्टार होने का अहंकार नजर नहीं आता। वह अपने करियर की सफलताओं और असफलताओं, दोनों को बेहद विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वह दर्शकों से उनकी उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के लिए माफी मांगना चाहते हैं। एक रोचक बातचीत में आमिर ने अपनी फिल्मों, सफलता और साल में एक से ज्यादा फिल्मों में काम न करने जैसे मुद्दों पर बात की। वह कहते हैं, ‘मेरी काम करने की गति काफी कम हो चुकी है। अब मैं औसतन दो साल में एक फिल्म कर रहा हूं। ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। यानी दो साल से कुछ समय ज्यादा।’
जब आप दूसरे अभिनेताओं को साल में कई सारी फिल्मों में काम करते देखते हैं तो क्या आपके मन में कोई असुरक्षा की भावना आती है?
कभी नहीं। जब मैं अपने सह-कलाकारों को शानदार फिल्मों में काम करते देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। आयुष्मान खुराना इतना शानदार काम कर रहा है कि मैं बतौर दर्शक उसकी फिल्में देखना चाहता हूं। फिल्म इंडस्ट्री के सभी कलाकारों की अपनी-अपनी खासियत है। कोई भी किसी दूसरे की वजह से असुरक्षित महसूस नहीं करता।
See Full Article:- https://www.livehindustan.com/entertainment/story-i-should-apologize-say-aamir-khan-2863979.html
Follow us on –
Pinterest- https://in.pinterest.com/WorldsBiggestSuperstar/pins/
Tumblr- https://worldsbiggestsuperstar.tumblr.com/
YouTube- https://www.youtube.com/channel/UCuO5BbZkDJ3Rn958ApvRE5g
Quora- https://www.quora.com/topic/Worlds-Biggest-Superstar