आज पूरे देश में सिनेमा प्रेमी शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं सिनेमाजगत उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी बीच किंग खान के चाहने वालों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। चर्चा है कि आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शाहरुख की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में उनका बेहद ही खास किरदार होगा।
आमिर खान ने अपनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शाहरुख खान के लिए एक स्पेशल रोल लिखवाया है। किंग खान का यह कैमियो चंद सेकेंड का नहीं होगा बल्कि वह फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे जिसके बिना फिल्म अधूरी रहेगी। खास बात यह है कि आमिर खान ने एक और किरदार लिखवाया है, जिसके लिए सलमान खान से बात चल रही है। आमिर खान चाहते हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीनों खान नजर आएं। जहां शाहरुख खान ने फिल्म के लिए हां कह दी है, वहीं सलमान खान अभी इस बारे में विचार कर रहे हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है। वहीं शाहरुख की बात करें तो हाल में किंग खान, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी हिस्सा बन गए हैं। फिल्म में उनका एक खास कैमियो रोल नजर आयेगा। वहीं चर्चा है कि जल्द ही वह निर्देशक एटली की फिल्म ‘सनकी’ में नजर आ सकते हैं।
See Full Article:- https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/shahrukh-khan-will-share-screen-with-aamir-khan-in-lal-singh-chaddha-salman-khan-may-join
Follow us on –
Pinterest- https://in.pinterest.com/WorldsBiggestSuperstar/pins/
Tumblr- https://worldsbiggestsuperstar.tumblr.com/
YouTube- https://www.youtube.com/channel/UCuO5BbZkDJ3Rn958ApvRE5g
Quora- https://www.quora.com/topic/Worlds-Biggest-Superstar